*#BreakingNews ग्रैंन मर्चेंट एसोसिएशन कृषि उपज मंडी छबड़ा द्वारा जारी सूचना:- छबड़ा: व्यापारियो द्वारा किसानों को भुगतान हेतु बैंक से मण्डी तक अथवा कार्यस्थल तक केश निकासी करके लाने वाले व्यापारियो की FST टीम द्वारा चैकिंग करके केश जब्ती की कार्यवाही की जा रही है व किसानो के पास कृषि उपज मंडी की पर्ची होने के बाद भी केश जब्त किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिती मे व्यापार करना सम्भव नही है। तथा व्यापारियो एवं किसानो में भय व्याप्त हो रहा है। अत: प्रशासन द्वारा कैश जब्त नही करने का स्पष्ट आश्वासन नही मिलने के कारण व्यापार संघ द्वारा दिनांक 25/10/23 से मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया हैं। अत: 25/10/23 से मंडी नीलामी मे समस्त व्यापारी भाग नहीं लेंगे। #krishiupajMandiChhabra #krishiupaj #chhabra #RajasthanNews #BreakingNews #RajasthanAssemblyElection2023 #pratapsinghsinghvi #karansinghrathore #baran*
Please like and comment on my post on Public Local news app by Shuru app and help me in getting popular in my area.
एक टिप्पणी भेजें